ममता ने पूजा समितियों का बढ़ाया अनुदान

बिजली बिल पर अलग से छूट, 27 अक्टूबर को पूजा कार्निवल

58

कोलकाता: प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा समितियों के अनुदान में बढ़ोतरी कर दी है। मंगलवार को दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की। राज्य भर में दुर्गा पूजा करने वाली समितियों को 70-70 हजार रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी। पिछले साल 60-60 हजार रुपये दिए गए थे। उन्होंने 10 हजार रुपये और बढ़ा दिया है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि पूजा समितियों को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से विज्ञापन के होर्डिंग्स भी दिए जाएंगे। ये होर्डिंग्स पर्यटन से लेकर उद्योग विभाग तक के विज्ञापन से जुड़े होंगे। इसके लिए अलग से रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस साल दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन 26 अक्टूबर तक कर देना होगा। 28 अक्टूबर को लक्ष्मी (लक्खी) पूजा है इसलिए 27 अक्टूबर पूजा कार्निवल है। उन्होंने कहा कि सभी समुदायों के सहयोग से शांति व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए पूजा संपन्न करनी होगी। ममता ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में पुलिस, प्रशासन और पूजा समितियों के साथ बैठक की। उस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों में सीधा प्रसारण किया गया। बैठक में जिला प्रशासन भी शामिल हुआ।

 

बिजली बिल पर मिलेगी अलग से छूट

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूजा को लेकर 60 हजार करोड़ रुपये का बाजार बनता है। राज्य की विभिन्न लोक कलाओं से जुड़े लोगों को पूजा में जगह दी जानी चाहिए। ममता ने कहा कि अब राज्य में 43,000 सार्वजनिक पूजा होती है। कोलकाता में 3000 दुर्गापूजा होती हैं। हालांकि पूजा समितियों की संख्या बढ़ रही है। सबसे पहले राज्य सरकार ने प्रति समिति 10,000 रुपये देना शुरू किया। गौरतलब है कि सोमवार को ममता ने इमाम, मोअज्जिनों और पुजारियों का मासिक भत्ता 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके अगले दिन मंगलवार को पूजा समिति को मिलने वाली राशि दस हजार रुपये बढ़ा दी गई है।

 

सीएम ने केंद्र पर बोला हमला

ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चींटी के काटने जैसे छोटे से छोटे मामलों की जांच भी ईडी और सीबीआई से करवाई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि उनके लोगों को सेंट्रल एजेंसियां बिना किसी वजह से टारगेट कर रही हैं। हमारे परिवार को भी परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं लेकिन विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों को टारगेट करते हैं।

उन्होंने कहा कि जब से लड़का विदेश से लौटा है तब से ईडी भर्ती भ्रष्टाचार में असामान्य रूप से सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि अवैध रूप से राजनीतिक बदला लेने के लिए जांच के नाम पर अत्याचार किया जा रहा है। ममता ने नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा अभिषेक को लेकर ही है।