धोखाधड़ी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

104

 

कोलकाताः एटीएम कार्ड देने के नाम पर ओटीपी लेकर लाखों रुपये गबन करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अनिमेष सरकार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बशीरहाट हासनाबाद थाने के रूपमारी ग्राम पंचायत के खेजुरबेरिया गांव की रहने वाली सागरिका दास को कुछ दिन पहले एक नंबर से कॉल किया गया। फोन पर अनिमेष सरकार नामक व्यक्ति ने सागरिका को बताया कि उसका नया एटीएम कार्ड आ गया है। इसे एक्टिवेट करने के लिए ओटीपी का इस्तेमाल करना होगा। महिला ने शिकायत की कि जब उसने ओटीपी नंबर बताया तो युवक ने उसके बैंक खाते से 15 लाख रुपये निकाल लिए। फिर 22 जुलाई को गृहिणी ने हासनाबाद थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई।

इसी बीच, महिला को पता चला कि युवक मंगलवार को बशीरहाट थाना के दांडीरहाट स्थित एक सरकारी बैंक में गया था। उसी समय उसने उसका हाथ पकड़ लिया। पूरे मामले की जानकारी बैंक अधिकारियों को दी गई। वहीं ग्राहकों को सूचना देकर अनिमेष को पकड़ लिया। इस दौरान अनिमेष सरकार ने कहा कि अगर वह साबित कर दे कि मैंने ओटीपी से उसके पैसे हड़पे हैं तो मैं सारे पैसे लौटा दूंगा। इसके बाद युवक बहस करने लगा। वहीं पुलिस को सूचना देने पर बशीरहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अनिमेष को गिरफ्तार कर लिया। गृहिणी का कहना है कि इस बैंक एजेंट ने हिंगलगंज में कई जगहों से एटीएम कार्ड खोलने के नाम पर कई लोगों से ठगी की है। उन्होंने उसे सजा देने की मांग की है। हासनाबाद थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।