आईपीएल पर फिर मंडराया मैच फिक्सिंग का साया!

93

मुंबई : आईपीएल का रोमांच अपने उफान पर है। सभी मैच एक से बढ़कर एक हो रहे हैं। युवाओं से लेकर अनुभवी खिलाड़ियों तक जोश में दिख रहे हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर आई है कि जिसने सभी को चौका दिया है। दरअसल एक बार फिर आईपीएल में मैच फिक्सींग का भूत जग गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने BCCI से एक फोन कॉल की शिकायत की है। सिराज ने कहा कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया था और टीम के के अंदर की खबर मांगी। ये खबर आने के साथ ही पूरे आईपीएल में हड़कंप मच गया है।
बीसीसीआई के सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सिराज को फोन करने वाला हैदराबाद का एक ड्राइवर है। वह सट्टेबाजी का आदी है। मैच में बहुत सारा पैसा सट्टेबाजी में हारने के बाद उसने यह कॉल की थी। बताया जा रही है कि यह घटना ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर आने से ठीक पहले की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसी साल फरवरी और मार्च के महीने में भारत कौ दौरा किया था।
मिली जानकारी के अनुसार सिराज को कॉल करने वाला पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि वो सट्टे में लाखों रूपये हार गया था। इसी कारण से उसने इस प्रकार की हरकत की है।
आपको बताते चलें कि सट्टेबाजी के खिलाफ क्रिकेट में बहुत कड़े नियम है। टीम के साथ एक ACU का अधिकारी होता है। वह खिलाड़ियों की हर गतिविधि पर वो नजर रखता है। अगर किसी खिलाड़ी से कोई अंजान आदमी संपर्क करता है तो तुरंत ये जानकारी ACU अधिकारियों को देनी पड़ती है। अगर कोई खिलाड़ी इस प्रकार की जानकारी छुपाता है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाती है।

आज से ठिक 10 साल पहले आईपीएल में ऐसे ही स्पॉट फिक्सिंग के कई मामले सामने आए थे। जिसके कारण राजस्थान रॉयल के तीन खिलाड़ी एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला पर बैन भी लगा दिया गया था। इन तीनों के अलावा 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें कई बड़े लोगों का भी नाम सामने आया था। इसमें विंदु दारा सिंह भी शामिल थे।

इसके अलावा कमेटी ने 2015 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को 2 साल के लिए बैन कर दिया था।

क्रिकेट में भी कई ऐसे उदाहरण ही जिनके कारण अच्छे खिलाड़ियों का पूरा क्रिकेट कैरियर बर्बाद हो गया था।