कोडरमा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया निरीक्षण

छड़ की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश

89

कोडरमा: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज करमा मेडिकल कॉलेज, कोडरमा के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य के निरीक्षण के क्रम में भवन निर्माण में लगाये जा रहे सामग्री का जायजा लिया।

उन्होंने भवन की नींव, भवन निर्माण में प्रयोग की गयी छड़ की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में प्रयोग की गयी छड़ को प्रयोगशाला में भेज कर इसकी गुणवत्ता जांच करें। इसके साथ-साथ करमा मेडिकल कॉलेज के पूरे प्राकल्लन की समीक्षा करने की बात कही।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस हेतु कोडरमा डीसी को जांच दल गठन करने को कहा। अगले 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने को भी कहा।

मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार व अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

 

 

यह भी पढ़ें – अस्पताल में भर्ती युवक की हत्या करने आये 6 अपराधी गिरफ्तार