सड़क पर पहुंचे जंगली हाथी, आवागमन बाधित

92

चाकुलिया : चाकुलिया से केरुकोचा जाने वाली मुख्य सड़क पर शुक्रवार की दोपहर करीब 2:30 बजे एक दीघी और बड़ामरा के बीच एक जंगली हाथी के आ जाने से करीब आधा घंटा तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा।

विशालकाय दंतैल हाथी करीब आधा घंटा तक बीच सड़क पर घूमता रहा। इसके बाद वह पास के जंगल में प्रवेश कर गया।

इसके बाद सड़क पर आवागमन शुरू हुआ। विदित हो कि उक्त स्थल पर सड़क के दोनों और साल के घने जंगल हैं।

इन जंगलों में अक्सर जंगली हाथी देखे जाते हैं। इस जंगल में हाथियों के आने से आसपास के गांव के ग्रामीण भयभीत हैं।