सिल्ली : सिल्ली मुरी क्षेत्र में विपत्ति को हरण करने वाली माँ विपत्तारिणी की पूजा विधिवत संपन्न हुई. छोटा मुरी के मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर मे सुबह से ही पुजा अर्चना के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी. वही पुरोहित अमुल्य पाण्डेय द्वारा विधिवत मां बिपत्तारिणी की पुजा की गई. बता दे की इस पुजा मे कई तरह के फल फुल एवं मिठाई का भोग लगाया जाता है. पुजा सम्पन्न होने के बाद महिलाएं अपने घर के सभी सदस्यों को लाल धागा बांधती है जिससे परिवार के किसी सदस्यों पर विपत्ति ना आए. जो लोग मां विपत्तारिणी का व्रत रखती है उन्हें देवी का आशीर्वाद मिलता है और वह अपने परिवार को सभी खतरों से बचा कर रखती है. किसी प्रकार कि विपत्ति नहीं आने देती है. मां विपत्तारिणी का पुजा आषाढ़ महिने के शुक्ल पक्ष को की जाती है.
ये भी पढ़ें : अंधविश्वास की बलि चढ़ी युवती