जाते-जाते जान बची, धीरे-धीरे हो रही हूं ठीक

ममता ने ट्विटर पर लिखा, जनता की शुभकामनाओं से हूं जिंदा

79

कोलकाता: प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को अपने ट्विटर पर लिखा कि जाते-जाते उनकी जान बच गयी। उन्होंने आगे लिखा कि वे कभी नहीं भूल सकती हैं कि जिस तरह से आम लोगों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं कीं।

मुख्यमंत्री ने कहा, जनता की ओर से मिले स्नेह से वह अभिभूत हैं। चोटिल होने के कारण वे गुरुवार की सुबह ईद की नमाज में शामिल नहीं हो सकीं। हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

सीएम ने संदेश देते हुए कहा कि मैं अपने स्वास्थ्य के लिए सभी की शुभकामनाओं से बहुत प्रभावित हूं। ईद-उल-अजहा मनाने वाले सभी लोगों को इस शुभ अवसर पर बधाई। आपके घर खुशी, प्यार और आशीर्वाद से भरे रहें। आपको और आपके प्रियजनों को ईद मुबारक।

बता दें कि गत बुधवार को भी उन्होंने उल्टारथ के अवसर पर लिखा था कि  भगवान जगन्नाथ का दिव्य आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाए। सीएम ने आगे लिखा कि मंगलवार को सेवक एयरबेस पर हेलिकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग के कारण वे बाल-बाल बच गयी। मुख्यमंत्री ने लिखा कि सर्वशक्तिमान की दया और मेडिकल टीम के प्रयासों से, मैं धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं और घर पर फिजियोथेरेपी कर रही हूं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पंचायत चुनाव प्रचार के लिए उत्तर बंगाल के दौरे पर गयी थीं। मंगवलार को जलपाईगुड़ी से बागडोगरा जाते समय प्राकृतिक आपदा के कारण हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गया।

खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर को सिलीगुड़ी के सेवक एयरबेस पर आपात लैंडिंग कराई गई। इस दौरान उनके पैर और कमर में चोट लग गई। ममता के बाएं घुटने के लिगामेंट और बाएं कूल्हे के जोड़ के लिगामेंट में भी चोट आई है।

मंगलवार को कोलकाता लौटने के बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। एमआरआई सहित कई परीक्षण करने के बाद देखा गया कि उनके पैर के लिगामेंट में चोट लगी है। साथ ही कमर में भी चोट लगी है। डॉक्टर उन्हें एडमिट करना चाहते थे, लेकिन रात को ममता वापस कालीघाट स्थित घर चली गयी। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि वह उनकी सलाह मानकर घर पर ही आराम करेंगी। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, मुख्यमंत्री की शारीरिक स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन उन्हें अब भी दर्द हो रहा है।