NIA का देशव्यापी गैंग्स ऑफ गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापा

एनआईए का दिल्ली समेत 6 जगहों में तलाशी अभियान

90

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को देशभर में आतंक का पर्याय बने गैंग्स ऑफ गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापा मारा है। एनआईए टीम ने दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 6 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया।

एनआईए ने भारत और विदेश में सक्रिय आतंकियों, गैंगस्टर्स और ड्रग तस्करों की सांठगांठ को खत्म करने के उद्देश्य से बड़ी कार्रवाई की है।
एनआईए के रडार पर गैंगस्टर्स से जुड़े यह आवासीय और अन्य दूसरी गतिविधियों से संबंधित परिसर लंबे समय थे।

यह छापे लारेंस बिश्नोई, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया और गोल्डी बराड़ से जुड़े गिरोह के गठजोड़ पर केंद्रित हैं। यह गैंगस्टर्स आतंकवाद विरोधी एजेंसी के निशाने पर हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में एनआईए ने उत्तर भारत के 4 राज्यों और दिल्ली समेत 52 स्थानों पर छापा मारा था। इस दौरान एक वकील और हरियाणा के एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार वकील की पहचान उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके के गौतम विहार निवासी आसिफ खान के रूप में हुई थी।

वहीं, पंजाब के सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की वजह से सुर्खियों में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की जुर्म की दुनिया काफी बड़ी है। पिछले कई सालों से वह सक्रिय है।