सरसुना में डेटोल के बोतल में ब्लास्ट, वृद्ध घायल

संदेहास्पद भूरे रंग के पाउडर से भरी 3 डेटोल की बोतल बरामद नमूनों को जांच के लिए भेजा गया फॉरेंसिक लैब

139

कोलकाता : सरसुना थानांतर्गत बासुदेवपुर इलाके में जबरदस्त विस्फोट हुई जिससे हड़कंप मच गया। इस घटना में एक वृद्ध घायल हो गया। घायल वृद्ध की पहचान सईदुल नस्कर (64) के रूप में हुई है। वह दक्षिण 24 परगना जिले का रहने वाला है और कचरा चुनने का काम करता है। उसे घायल अवस्था में पहले सरसुना ब्लॉक प्राइमरी अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़े : पार्थ सहित सात को फिर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

वहां उसकी हालत बिगड़ते देख उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया,जहां उसका इलाज चल रहा है। घटनास्थल से पुलिस ने डेटोल की तीन बोतल बरामद की है। उक्त बोतल में संदेहास्पद पाउडर मिला है जिसे नष्ट किया गया। इसके बाद नमूने को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर की है। दोपहर करीब 12 बजे एक वृद्ध सईदुल नस्कर उक्त इलाके में मौजूद वैट से कचरा चुन रहा था। तभी उसने वहां एक बैग देखा।

उस बैग को उठाकर खोला तो उसमें डेटोल की 4 बोतल देखी। उसमें से जब उसने एक बोतल निकाला तो वह उसके हाथ से छूट गया और नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और उसके कांच के टुकड़ें सईदुल नस्कर के सिर, दाहिने हाथ और पैरों में आकर लग गया। दूसरी तरफ विस्फोट की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।

इसके बाद घटना की जानकारी लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों और बम निरोधी दस्ते की टीम को दी गयी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और बम निरोधी दस्ते की टीम मौके पर पहुंची तथा पूरे इलाके को घेर लिया गया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। ज्वाइंट कमिश्नर (क्राइम) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से मिले 3 डेटोल के बोतल में भूरे रंग का पाउडर मिला है।

प्राथमिक जांच में ये गन पाउडर नहीं लग रहा है। बहरहाल, उक्त बोतल को एंटी ब्लास्ट बैग में भरकर बैरकपुर भेज दिया गया जहां उसे नष्ट कर दिया गया। नष्ट करने के बाद नमूनों को इकट्ठा किया गया है जिसे जांच के लिए एफएसएल को भेजा जायेगा। फॉरेंसिक की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर वह क्या है। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इसके साथ ही आसपास कोई शीशा काटने का कारखाना है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।