पाकिस्तान का एक बार फिर इंटरनेशनल स्तर पर थू-थू, मलेशिया ने छिन लिया विमान

188

पाकिस्तान के हालात जगजाहिर हो गया है। इस्लामिक मित्र कहे जाने वाले मलेशिया ने विमान का बकाया का भुगतान न करने पर एक बार फिर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के बोइंग 777 यात्री जेट को जब्त कर लिया है। दोनों देशों की बेहद गहरी दोस्ती होने के बावजूद आए दिन मलेशिया पाकिस्तान का अंतराष्ट्रीय स्तर पर बेईजत्ती कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, बोइंग 777 विमान को पीआईए ने मलेशिया के साथ लीज पर लिया था। कथित तौर पर 4 मिलियन डॉलर के बकाए का भुगतान न करने के कारण मलेशिया ने यात्री जेट को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि मलेशिया ने पाकिस्तान के विमान को कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जब्त किया है।

उल्लेखनीय है कि बीओइंग 777 को पीआईए ने मलेशिया से लीज पर अधिग्रहित किया था। इसके बाद बीएमएच रजिस्ट्रेशन नंबर वाले विमान को दूसरी बार कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर बकाए के भुगतान नहीं करने पर जब्त कर लिया गया। इसका निर्णय स्थानीय अदालत से आदेश मिलने के बाद लिया गया है। इससे पहले भी मलेशिया ने पीआईए के विमान को इसी वजह से साल 2021 में कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर जब्त कर लिया था। बाद में बकाये के भुगतान के राजनयिक आश्वासन पर विमान को लौटाया गया था। बता दें कि पाकिस्तान का इस समय बेहद बुरा दौर चल रहा है। लोगों को अपना पेट भरने के लिए रोटी तक नसीब नहीं हो पा रहा है। महंगाई सातवें आसमान पर हैं। आटा लेने के लिए लोगों को घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है।पाकिस्तान सरकार के हाथों से हालात निकलते दिन ब दिन निकलते ही जा रहे हैं। वे दुनिया के सामने में कर्ज लेने किये कटोरा हाथ में लिए घूम रहे हैं लेकिन कोई भीख तक देने को तैयार नहीं है।