तेज आंधी-बारिश से टूटा पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का पैंटोग्राफ

ट्रेन की बिजली गुल, घंटों यात्री रहे परेशान

97

कोलकाता: वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की शिकार हुई है. रविवार को पुरी-हावड़ा रूट पर भारत एक्सप्रेस की यात्रा के दूसरे दिन ही झटका लगा है. पुरी-हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस अपने सफर के दूसरे दिन तूफान की चपेट में आ गई।

ओडिशा में रविवार को भारी बारिश से इस ट्रेन का पैंटोग्राफ टूट गया, जिससे बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया है। पुरी स्टेशन से निकलने के कुछ ही देर बाद यह हादसा हुआ। घंटों अंधेरे में ट्रेन के अंदर यात्री फंसे रहे।

उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। यही नहीं, इसके साथ ही भारी बारिश में इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के शीशे पर एक पेड़ की शाखा गिर गई और पल भर में शीशा टूट गया। ज्ञात हुआ है कि वर्तमान में ट्रेन भद्रक के पास खड़ी है। सूत्रों के मुताबिक, जिस जगह घटना हुई वह ईस्ट-कोस्ट रेलवे का हिस्सा है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, तूफानी बारिश के कारण ट्रेन के आगे के हिस्से को भी कुछ नुकसान पहुंचा है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा कि वे इसे दूसरे इंजन से ट्रेन ले जाने की कोशिश करेंगे। ईस्ट कोस्ट रेलवे के अनुसार यह वंदे भारत एक्सप्रेस बंगाल की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है और हावड़ा पुरी से वंदे तक भारत एक्सप्रेस की यात्रा का आज दूसरा दिन था। दूसरे दिन ही ट्रेन हादसे का शिकार हुई है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की दूसरी पुरी हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा कल से शुरू हुई है। यह ट्रेन हावड़ा से पुरी जाती है। आज इस ट्रेन को हावड़ा पहुंचना है।

एक यात्री ने मीडिया को बताया कि ट्रेन समय पर पुरी से रवाना हुई थी। दोपहर का भोजन दिया गया था, लेकिन तभी तेज हवा और तेज बारिश शुरू हो गई। तब तक कई यात्री सो चुके थे। उसने बताया कि अचानक तेज आवाज से सभी चौंक गए। इसमें देखा गया कि तेज आवाज से ट्रेन धीरे-धीरे रुक रही है। जाजपुर-क्योंझर रोड स्टेशन से पहले, ट्रेन वैतरणी नदी के पुल पर नदी के बीच में लगभग रुक गई।