मार्च में बंगाल दौरे पर आ सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी
ईजेडसीसी सभागार में मतुआ समुदाय की ओर से एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाना है
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बंगाल के दौर पर आ सकते हैं। सूत्रों ने बताया है कि वह 13 मार्च को पश्चिम बंगाल आ सकते हैं। यहां साल्टलेक स्थित ईजेडसीसी सभागार में मतुआ समुदाय की ओर से एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
मतुआ समुदाय के संस्थापक ऋषि गुरुचंद ठाकुर की 175वीं जयंती के मौके पर कार्यक्रम होना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। गुरुचंद ठाकुर जयंती कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष अमलकांति विश्वास ने बताया कि फिलहाल पीएम ऑफिस से आधिकारिक तौर पर सहमति तो नहीं मिली है लेकिन निश्चित तौर पर बताया गया है कि प्रधानमंत्री ने इसे सकारात्मक रूप में लिया है, इसलिए माना जा रहा है कि वह आएंगे।
इसे भी पढ़ेंः सीएम ममता बनर्जी ने शुरू किया ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ अभियान
दरअसल, पश्चिम बंगाल में मतुआ समुदाय की नागरिकता एक महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है जो हर बार चुनाव में जोर-शोर से उठाया जाता है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में प्रचार-प्रसार का दायरा बढ़ाने की शुरुआत कर दी है।
सूत्रों ने बताया कि गुरुचंद ठाकुर की जयंती पर प्रधानमंत्री के आगमन के समय कोई बड़ी घोषणा हो सकती है।