”द केरला स्टोरी” के रिलीज पर बोले PM Modi 

103

दिल्ली : आईएसआईएस पर बनी फिल्म ”द केरला स्टोरी” का ट्रेलर के लॉन्च होते ही विवादों के घेरे में है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेल्लारी में चुनावी सभा के दौरान जिक्र करते हुए कांग्रेस की कड़ी आलोचना की। पीएम मोदी ने कहा कि केरला स्टोरी सिर्फ एक राज्य में आतंकी साजिशों पर आधारित है। देश का अनुशासित और शिक्षित राज्य, जहां के लोग मेहनती और प्रतिभाशाली होते हैं, उस राज्य के बारे में फिल्म में बताया गया है कि बम और बंदूक की आवाज की सुनाई तो देती है, लेकिन आतंकी साजिश के तहत समाज को खोखला करने की साजिश सुनाई नहीं देती। आतंकवाद के खिलाफ बनी इस फिल्म का कांग्रेस विरोध कर रही है। वे आतंकियों का समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस वोट बैंक के लिए हमेशा आतंकवाद का बचाव करती है।

इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश से नेपाल जा रही फ्लाइट की भारत में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं। ऐसी पार्टी क्या राज्य की रक्षा कर सकती है। आतंक के माहौल में IT इंडस्ट्री, उद्योग, खेती किसानी और गौरवमयी संस्कृति, सब कुछ तबाह हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक को आतंकवाद से मुक्त रखना बहुत ही जरूरी है।

भाजपा हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनती है तो सरकार देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। पीएम मोदी ने बेल्लारी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में ढेर सारे झूठे वादे किये गये हैं। कांग्रेस का घोषणा पत्र तालाबंदी व तुष्टिकरण का बंडल है। कांग्रेस की हालत इतनी खराब है कि उनके पैर तक कांप रहे हैं। जय बजरंग बली बोलने पर भी उन्हें आपत्ति हो रही है।