पीएम नरेंद्र मोदी ने की बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना
केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमजीवियों से की मुलाकात
देहरादूनः पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छठवीं बार बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचकर माथा टेका। इस दौरान पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। मोदी ने देश की समृद्धि और खुशहाली के साथ कल्याण की मंगल कामना की। उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंचकर दर्शन भी किए।
पीएम मोदी ने भगवान नंदी का आशीर्वाद लेकर मंदिर की परिक्रमा की। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाहर आकर पीएम मोदी ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट (रिटायर्ड) जनरल गुरमीत सिंह और प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम ने तीर्थ पुरोहित समाज का अभिवादन किया।
Earlier today, I went to the Sri Adi Shankaracharya Samadhi. I also had the opportunity to interact with the Shramjeevis working on the restoration work in Kedarnath. pic.twitter.com/82pMFfM1Jb
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2022
वहीं पीएम मोदी ने एटीवी (ऑल टेरिल व्हीकल) के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर पीएम ने गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रोप-वे का शिलान्यास किया। इस 9.7 किलोमीटर रोप-वे के निर्णाम में 1267 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इस रोप-वे के बनने से श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन के लिए सुगमता होगी। बता दें कि गौरीकुंड से केदारनाथ पहुंचने में अभी श्रद्धालुओं को 6 से 7 घंटे लगते हैं। इस रोप-वे के बन जाने से यह यात्रा सिर्फ आधा घंटे में पूरी हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में हुई प्राकृतिक आपदा के बाद बाबा धाम में पुर्ननिर्माण कार्य किया जा रहा है। यह पुर्ननिर्माण कार्य प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।