Uniform Civil Code: राज्यसभा में पेश हुआ समान नागरिक संहिता से जुड़ा प्राइवेट मेंबर बिल
समान नागरिक संहिता बिल को लेकर संसद में जोरदार हंगामा
नई दिल्ली : संसद का शीतकालिन सत्र शुरू हो चुका है। अभी सत्र शुरू हुए दो दिन ही हुए हैं कि इसी बीच भारती जनता पार्टी से सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने समान नागरिक संहित (Uniform Civil Code) लागू करने से जुड़ा एक प्राइवेट मेंबर बिल संसद में पेश किया। बस क्या था बिल पेश करने के साथ ही संसद में हंगामा भी खुब हुआ। देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए एक National Inspection & Investigation Commission बनाया जाए ।
The introduction of UCC bill can create unrest. If centre wants to divide the nation, then they can bring this bill: Ram Gopal Yadav, SP MP pic.twitter.com/07M0gNlRrz
— ANI (@ANI) December 9, 2022
विपक्ष ने किया विरोध
इस बिल को लेकर खूब हंगामा भी हुआ इस बिल के विरोध में तमाम विपक्षी दल जैसे कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, डीएमके,एनसीपी और टीएमसी ने जोरदार हंगामा भी किया। हालांकि बिल को पेश करने के पक्ष में 63 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 23 वोट डाले गए।
इसे भी पढ़ेः 77 साल के हुए बॉलीवुड के शानदार एक्टर शत्रुघन सिन्हा
बिल का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल वर्मा ने कहा कि मुसलमान अपनी चचेरी बहन से शादी करना सही मानते हैं क्या हिंदू ऐसा कर सकते हैं. इसीलिए सभी धर्मों की अलग-अलग परंपरा है। बीजू जनता दल ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया और सदन से वॉकआउट किया।