लातेहार में अजगर को रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा गया

63

लातेहार : शहर के रेलवे स्टेशन रोड में सेवानिवृत संस्कृत शिक्षक केदारनाथ पाठक के आवासीय परिसर में विगत पांच दिनों से एक अजगर छुप कर डेरा जमाये हुए था. शुक्रवार को उसका रेस्क्यू कर पास के जायत्री नदी में छोड़ दिया गया. बीच बचाव श्री पाठक के पुत्र गोविंद पाठक ने किया. उन्होंने बताया कि अजगर को बोरे में बंद कर नदी में छोड़ दिया गया है. आपको बता दें कि गोविंद पाठक एक पर्यावरणविद् हैं.गोविंद पाठक एक टूरिज्म रिर्सोस पर्सन के रूप में भी काम करते हैं. नेतरहाट व बेतला समेत झारखंड के अन्य टूरिस्ट प्लेस में वे पर्यटकों को वाहन, गाईड व अन्य सुविधाएं प्रदान करते हैं. तत्कालीन उपायुक्त राजीव कुमार के कार्यकाल में श्री पाठक जिला प्रशासन में टूरिस्ट रिर्सोस पर्सन के रूप में प्रतिनियुक्त हुए थे.जंगल बचाओ मुहिम में भी श्री पाठक ने उल्लेखनीय कार्य किया है. उन्होंने अपने खुद के खर्चे से जंगल बचाओ अभियान के तहत दीवार लेखन आदि कार्य करा चुके हैं.

ये भी पढ़ें : नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर NSUI का विरोध प्रदर्शन