रांची : पूर्व सांसद रामटहल चौधरी की भारतीय जनता पार्टी में घर वापसी हो गयी है. सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने रामटहल चौधरी को भाजपा में शामिल कराया. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, रांची से पार्टी के प्रत्याशी संजय सेठ, पूर्व सांसद महेश पोद्दार उपस्थित थे.रविवार को पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने पार्टी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी से मुलाकात कर भाजपा में वापसी के संकेत दिये थे. पार्टी से नाराज होकर पिछले माह रामटहल चौधरी ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी. पर रांची संसदीय सीट से टिकट नहीं मिलने पर वे कांग्रेस आलाकमान से नाराज हो गये थे. कांग्रेस पार्टी ने पूर्व केद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को रांची से पार्टी का उम्मीदवार बनाया था. इसके बाद रामटहल चौधरी ने यहां तक कह दिया था कि वे कांग्रेस का झंडा ढोने के लिए पार्टी में शामिल नहीं हुए थे.
ये भी पढ़ें : सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार भरेंगी अंतरिक्ष के लिए उड़ान