जामुड़िया में राशन घोटाला, कांग्रेसियों ने मचाई हलचल

कांग्रेस ने लगाया टीएमसी समर्थकों पर हमला करने का आरोप

195

जामुड़ियाः जामुड़िया बोरो के अधीन वार्ड संख्या 10 निंघा इलाके में कुल 6 सरकारी राशन दुकानों में से कुछ में राशन वितरण व्यवस्था पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। इसके विरुद्ध कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की गई।

इस दरम्यान आरोप है कि निंघा अंचल के टीएमसी समर्थकों के एक झुंड ने कांग्रेस नेता सोमनाथ चटर्जी , सचिव पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी एवं फिरोज खान पर हमला बोल दिया।
सूत्रों ने बताया कि जामुड़िया थाना के अंतर्गत श्री पुर फांड़ी के प्रभारी सेख रियाजुदिन मौके पर पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस एवं टीएमसी के नेताओं और कर्मियों को समझा-बुझाकर हटाया। इधर कांग्रेस नेता सोमनाथ चटर्जी और फिरोज खान को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा की।

इसे भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में हर हाल में लागू किया जाएगा सीएए : मेघवाल

निंघा अंचल के लोगों ने बताया कि सरकारी राशन दुकान डीलर शांति चंद और संध्या चंद की दुकान थी जहां 1800 व्यक्तियों को राशन मिलता था। उसे अब झरना और इंद्रनील विश्वास के सरकारी राशन दुकान में मर्ज कर दिया गया है।

इस अदला-बदली में 600 क्विंटल अनाज के गबन का आरोप निंघा अंचल के लोग लगा रहे हैं। इस बात की पुष्टि कथित तौर पर सरकारी राशन दुकान के डीलर इंद्रनील विश्वास ने कांग्रेसी नेताओं के समक्ष की है ।

जामुड़िया के फ़ूड इंस्पेक्टर समीर कुमार दास से कांग्रेस नेता सोमनाथ चटर्जी ने दूरभाष पर बात की। बताया गया है कि श्री दास ने कहा लोगों को राशन तो मिल रहा है आप 600 क्विंटल के पीछे क्यों पड़े।

इस वार्तालाप की रिकॉर्डिंग जिला एवं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचा दी गई है। आंदोलन में उपस्थित थे विश्वनाथ यादव, शांति गोपाल साधु , श्रमिक नेता मुक्तिनाथ दुबे,बिंदा सिंह एवं अन्य। समझा जाता है कि भविष्य में कांग्रेस इस मसले पर व्यापक आंदोलन करेगा।