तमिलनाडु के सैन्य जवान की दुर्घटनावश गोली चलने से मौत

ईश्वरन आर 37 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे

204

जम्मू: जिला पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटे मनकोट सेक्टर में तैनात एक जवान की बुधवार की दुर्घटनावश गोली चलने से मौत हो गई। मृत जवान की पहचान ईश्वरन आर के रुप में हुई है।

वे गुडलुर तमिलनाडु का रहने वाले थं। सेना ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, पुलिस ने भी इस संबंध में मामला दर्ज कर अपने तौर पर जांच शुरू कर दी है। जवान के शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने बटालियन को सौंप दिया है।

इसे भी पढ़ेंः बहुचर्चित रामनगर गोलीकांडः 48 दोषियों को सात-सात वर्ष की सजा

पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय ईश्वरन आर 37 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। उनके तैनात जवानों ने बताया कि सुबह उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी,  जिसकी के बाद सभी ईश्वरन के कैंप की ओर भागे।

जब जवान वहां पहुंचे तो उन्होंने ईश्वरन को खून से लथपथ जमीन पर गिरा पाए। उसे तुरंत उठाए और उप जिला अस्पताल मेंढर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत  घोषित कर दिया।