भर्ती भ्रष्टाचारः गोपाल दलपति के बेहाला फ्लैट पर सीबीआई की छापेमारी

सीबीआई का कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जगहों में छापामारी अभियान

93

कोलकाता। बांग्ला नववर्ष के प्रथम दिन शनिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की ओर से कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जगहों में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहे सीबीआई की एक टीम शनिवार की शाम कोलकाता के बेहाला में इस भ्रष्टाचार में अभियुक्त गोपाल दलपति के फ्लैट पर पहुंचे। बता दें, बेहाला के इसी फ्लैट के बाहर भर्ती से संबंधित कुछ दस्तावेज बरादम हुए थे।

इधर, शनिवार सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पूर्व मेदिनीपुर के पटाशपुर स्थित गोपाल दलपति के घर पर भी छापेमारी की। वहां गोपाल के परिजनों से पूछताछ की गई। तलाशी भी ली गई है। इसके बाद शनिवार दोपहर सीबीआई टीम को कोलकाता के बेहाला के 80/3 राजा राममोहन राय रोड स्थित फ्लैट पर भी नजर पड़ी।

उल्लेखनीय है कि लगभग दो महीने पहले भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार और टीएमसी से निकाले गये कुंतल घोष ने हेमंती गंगोपाध्याय का नाम लिया था। कुंतल ने हेमंती और गोपाल दलपति के बीच रिश्ते के बारे में भी बताया था। उसके बाद ही गोपाल और हेमंती के बेहाला स्थित फ्लैट के बाहर कई दस्तावेज मिले थे।

दावा किया गया कि उस दस्तावेज में अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर लिखे हुए थे। आरोप है कि उस सूची में नौकरी पाने वाले तीन लोगों के नाम भी थे। सूची में तीन नंबरों के साथ साल 2014 के टेट अभ्यर्थियों के रोल नंबर बिल्कुल मेल खाते थे।

बता दें, बेहाला स्थित इसी फ्लैट में गोपाल और हेमंती रहा करते थे। बाद में गोपाल चला गया। हेमंती वहां अकेली रहती थी। फ्लैट फिलहाल बंद था। सीबीआई वहां पहुंचकर तलाशी शुरू की है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी ईडी ने गोपाल से पूछताछ की थी। उन्होंने दावा किया कि हेमंती का भर्ती भ्रष्टाचार से कोई संबंध नहीं है। भर्ती भ्रष्टाचार के एक अन्य आरोपी तापस मंडल ने दावा किया कि 2017 में गोपाल ने प्राथमिक के अभ्यर्थियों से लगभग 94 लाख रुपये वसूल कर कुंतल को दिए थे।

जांचकर्ताओं ने 31 जनवरी को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय में गोपाल और तापस से पूछताछ की।

उसके बाद गोपाल ने पिछले 7 फरवरी को ईडी कार्यालय जाकर कई दस्तावेज सौंपे थे। उसके बाद शनिवार को सीबीआई ने छापेमारी की।

 

बेहाला के उस फ्लैट से बरामद दस्तावेज पर 9 अंक की कई संख्याएं लिखी हुई थीं। प्रतियोगी परीक्षा के लिए 9 अंक का रोल नंबर उपयोग किया जाता है। साथ ही फ्लैट के सामने साल 2013 का ‘शेयर आवेदन’ फॉर्म भी मिला, जो ‘निदेशक मंडल’ को लिखा गया था।

भर्ती घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेज फ्लैट में मिलने की उम्मीद को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम शनिवार की शाम वहां पहुंच गयी।

गोपाल अरमान गंगोपाध्याय के नाम से भी जाना जाता है। वह एक पूर्व शिक्षक है। वह हेमंती गंगोपाध्याय के पति है। ईडी की चार्जशीट में अरमान ट्रेडर्स नाम की कंपनी का जिक्र है। दावा है कि गोपाल उस कंपनी का मालिक है। हेमंती के फ्लैट से अरमान को लिखा एक पत्र भी मिला है।