Rozgar Mela 2023: पीएम मोदी ने 71000 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

-पीएम ने लाभार्थियों से की बातचीत

141

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किया।

इस योजना के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में भर्तियां की जा रही हैं। इस दौरान पीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए सेल्‍फ लर्निंग का मंत्र भी दिय।

पीएम मोदी ने कहा, ये साल 2023 का पहला रोजगार मेला है। इस साल की शुरूआत उज्जवल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई है। मैं सभी युवाओं और उनके परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आने वाले दिनों में लाखों और परिवारों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति मिलने वाली है।

मोदी ने कहा, केंद्र सरकार, NDA और बीजेपी शासित राज्यों में भी लगातार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। निरंतर हो रहे ये रोजगार मेले अब हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं। ये दिखाता है कि किस तरह हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है।

इसे भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे पर अड़े प्रदर्शनकारी पहलवान

बता दें, भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 लाख भर्तियों के क्रम में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71,000 नियुक्ति पत्र बांटे। रोजगार मेले के जरिए जहां युवाओं को सशक्त बनाया जा रहा है।

वहीं, देश के विकास में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सरकारी पदों पर चयनित करीब 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

केंद्र सरकार की पहले की भर्ती प्रक्रिया की तुलना करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, अब भर्ती प्रक्रिया अधिक ‘समयबद्ध और सुव्यवस्थित’ हो गई है।

एक समय था जब कई कारणों से नियमित प्रमोशन भी रुका रहता था। केंद्र सरकार की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव हुए हैं। अब केंद्र सरकार में भर्ती प्रक्रिया अधिक समयबद्ध और सुव्यवस्थित है।

इस दौरान, पीएम ने सरकारी विभागों और संगठनों में नव-नियुक्त युवाओं के साथ बातचीत की और उनके अनुभवों के बारे में पूछा।

बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने लोगों में डिजिटल लेनदेन के बारे में पूछा। उन्होंने पूछा, डिजिटल लेनदेन के बारे में आपके अनुभल कैसे हैं ? क्या लोग डिजिटल लेनदेन को लेकर उत्साहित हैं ?

पीएम ने कहा, आप सभी ने महसूस किया होगा कि भर्ती प्रक्रिया में व्यापक बदलाव हुआ है। केंद्रीय सेवाओं की भर्ती प्रक्रिया पहले के मुकाबले ज्यादा कारगर और समयबद्ध हुई है। आज आप भर्ती प्रक्रिया में जिस पारदर्शिता और रफ्तार को देख रहे हैं वो सरकार के हर काम में दिख रहा है।

मोदी ने कहा, पारदर्शी तरीके से भर्ती और पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है। ये पारदर्शिता बेहतर तरीके से उन्हें प्रतियोगिता में उतरने के लिए प्रेरित करती है। हमारी सरकार इसी दिशा में निरंतर काम कर रही है।

पीएम ने कहा, तेजी से आगे बढ़ते हुए भारत में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर लगातार बन रहे हैं। जब विकास तेजी से होने लगता है तब स्वरोजगार के अवसर अनगिनत मात्रा में बढ़ने लगते है। आज स्वरोजगार का क्षेत्र बहुत आगे बढ़ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, पिछले 8 वर्षों में व्यापक स्तर पर आधारभूत संरचना के विकास से रोजगार के लाखों अवसर बने हैं। आधारभूत संरचना में 100 लाख करोड़ का निवेश रोजगार की अपार संभावनाओं के द्वार खोल रहा है।