हावड़ा में व्यवसायी के कार्यालय से 40 लाख की लूट

एक कर्मचारी गिरफ्तार

114

हावड़ा : डकैती की कहानी गढ़कर एक कर्मचारी ने व्यवसायी के कार्यालय से 40 लाख रुपये उड़ा लिये लेकिन आखिरी बचाव नहीं हुआ। पुलिस की जांच में डकैती का नाटक पकड़ा गया।

घटना गुरुवार को हावड़ा के बेलूर थाना क्षेत्र के 77 नंबर गिरीश घोष रोड इलाके में हुई। आरोपी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रुपये भी बरामद कर लिए गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार को संजय बुबना नाम के लोहा व्यापारी ने बेलूर थाने में शिकायत की कि बदमाशों ने उनके कार्यालय से करीब 40 लाख रुपये लूट लिये। उन्होंने पुलिस को बताया कि रात करीब 12 बजे बेलूर के 77 गिरीश घोष रोड स्थित उनके महाबीर ट्रेडर्स नामक कार्यालय पर बदमाशों ने हमला कर रुपये लूट लिये।

इसे भी पढ़ेंः बंगाल के विभाजन का सवाल

संजय बेलूर के बजरंगबली इलाके में लंबे समय से स्क्रैप आयरन का कारोबार कर रहे हैं। उनकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर गई। बेलूर थाना पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस ने संयुक्त रूप से मामले की जांच शुरू कर दी।

हावड़ा सिटी पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोहे के व्यापारी से पूछताछ की। पुलिस ने घटना के समय कार्यालय में मौजूद लोगों से भी पूछताछ की।

डीसीपी नॉर्थ अनुपम सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम मौके पर गई। जांचकर्ताओं के अनुसार, पूछताछ के दौरान डकैती का नाटक पकड़ा गया। अनुपम ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसके बाद कर्मचारियों से पूछताछ की गई।

जांचकर्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों में से एक की बातों में असंगति पाई गई। इसके बाद उसने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि लूट की कहानी गढ़ी गयी थी। कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कोई और शामिल है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।