बंगाल में लागू होगा CAA, हिम्मत है तो रोककर दिखाएं CM ममता- शुभेंदू 

शुभेंदू ने सीएम ममता बनर्जी को चुनौती देते

148

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदू अधिकारी ने कहा है कि राज्य में संशोधित नागरिकता कानून लागू होकर रहेगा। अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो वे सीएए को लागू होने से रोककर दिखाएं।

शुभेंदू अधिकारी शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में बैठक करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने यह बात कही। विपक्ष के नेता अधिकारी ने कहा ‘सीएए अधिनियम यह नहीं कहता कि कानूनी दस्तावेजों वाले किसी निवासी की नागरिकता छीन ली जाएगी।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता और बीजेपी के नेता शुभेंदू अधिकारी की अभी कुछ दिनों पहले मुलाकात भी हुई थी। जिसको लेकर राजनीतिकार कई अटकलें भी लगा रहे थे।

इसे भी पढ़ेंः नेपाल में आम चुनावों में सत्ताधारी गठबंधन की बढ़त कायम

हालांकि इसके बाद अधिकारी ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया था। ठाकुरनगर मतुआ बाहुल्य क्षेत्र है और इस समुदाय की जड़ें बांग्लादेश में हैं। माना जा रहा है कि इसीलिए अधिकारी का यह बयान अहम माना जा रहा है।

नंदीग्राम से विधायक शुभेंदू ने सीएम ममता बनर्जी की ओर इशारा करते हुए कहा ‘हमने कई बार सीएए के बारे में बात की है। राज्य में सीएए जरूर लागू किया जाएगा। अगर आप में हिम्मत है, तो इसे लागू होने से रोकें।