ममता सरकार ने मिड डे मील फंड से बीरभूम नरसंहार पीड़ितों को दिया मुआवजा: शुभेंदु

 भाजपा नेता ने मुआवजे के कुछ चेक भी ट्वीट किया

94

बीरभूमः राज्य के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर शनिवार को जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीरभूम (बोगटुई) नरसंहार के पीड़ितों को मिड डे मील की राशि से मुआवजा दिया गया है।

शुभेंदु ने ट्विटर पर कुछ चेक की तस्वीर पोस्ट कर ऐसा सनसनीखेज दावा किया कि रामपुरहाट के बोगटुई में मारे गए लोगों के परिवारों को मिड-डे मील के पैसे से मुआवजा दिया है। स्कूली छात्रों के भोजन और पोषण के लिए केंद्र सरकार के फंड का दुरूपयोग किया गया है।

यह एक वित्तीय अपराध है। बता दें कि, पिछले साल अगस्त में बीरभूम के रामपुरहाट के बोगटुई गांव में नृशंस हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि घर में आग लगाकर 10 लोगों को जिंदा जला दिया गया था।

पिछले साल अगस्त में बीरभूम के रामपुरहाट के बोगतुई गांव में नृशंस हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री ने बोगटुई गांव में पीड़ितों के परिजनों को मुआवजे का चेक सौंपा था। उसके बाद भाजपा नेता ने मुआवजे के कुछ चेक भी ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बीरभूम के बोगटुई गांव में जिंदा जलाए गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने मिड डे मील के कोष से मुआवजा दिया। तस्वीरें खिंचवाने के लिए चैरिटी, स्कूली बच्चों के भोजन और पोषण के लिए केंद्र सरकार के फंड का भी दुरूपयोग किया गया। यह एक वित्तीय अपराध है।

इसे भी पढ़ेंः अमर्त्य सेन नहीं हैं नोबेल विजेताः विद्युत चक्रवर्ती

प्रदेश के स्कूलों में मिड डे मील भोजन की स्थिति देखने के लिए केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल 30 जनवरी को बंगाल आ रहा है। इसे 20 जनवरी को आना था। किसी कारणवश वह नहीं आ पाए। इस महीने की शुरुआत से राज्य ने मिड-डे मील में चिकन और फल देने की घोषणा की थी।

इसके बाद से मिड-डे मील को लेकर कई शिकायतें मिल चुकी है। मिड-डे मील में कहीं सांप, छिपकली, मरे हुए चूहे मिले हैं। केंद्रीय टीम इसी स्थिति की समीक्षा करने आ रही है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल 30 जनवरी को राज्य आएगा।