‘सितरंग’ ने डाला दीपावली के जश्न में खलल

प. बंगाल में चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ का असर शुरू

107

कोलकाताः दीपावली से पहले ही बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ का पश्चिम बंगाल और इसके आसपास के प्रदेशों में असर दिखने लगा है। चक्रवाती तूफान का असर शुरू होते ही रविवार को बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कई जिलों में बादल छाये रहे लेकिन आधी रात से ही विभिन्न इलाकों में बूंदाबूंदी बारिश शुरू हो गयी।

वहीं, सोमवार की सुबह से बारिश और तेजी होती जा रही है। आसमान में घने बादल छाये हुए है। हवाएं भी चल रही हैं। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ मंगलवार को बांग्लादेश के त्रिकोणी और संद्वीप के बीच तट से टकरायेगा। लेकिन इससे पहले ही चक्रवाती का असर रविवार से ही दिखने लगा है।

चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ का आसर शुरू होने से पहले ही मौमस विभान की ओर से मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर गहरा दबाव बनाने के साथ ही चक्रवाती 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा है। अगले कई घंटों में चक्रवाती तूफान में तेजी होने की संभावना है।