रांची : झारखंड महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का 27 अक्टूबर से होना है। मैच के रोमांच और दर्शक के उल्लास में कोई खलल न पड़े, इसके लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी किये गये हैं। इसे दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री से पहले सख्ती से पालन करना होगा।
स्टेडियम में इन सामानों को ले जाने पर रहेगी रोक
– किसी भी प्रकार का हथियार-लाठी-डंडा, पिस्टल।
-किसी भी प्रकार का पटाखा, माचिस, लाइटर।
– किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ-पान, सिगरेट, तम्बाकू।
– किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ, पानी के बोतल।
– किसी भी प्रकार के वाद्ययंत्र।
स्टेडियम में दर्शक दीर्घा के भर जाने पर प्रवेश बंद का दिया जाएगा। इसके बाद दर्शक मोरहाबादी मैदान में लगे बड़े स्कीन में मैच का लाइव प्रसारण देख सकेंगे।
ये भी पढ़ें : प्याज ने रांची के लोगों को रुलाया, खुदरा बाजारों में कीमत हुई 60 रुपये प्रति किलो