खेल मंत्री ने किया अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का उद्घाटन

हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के हैंडओवर होने में लगेगा समय

98

रांची : राजधानी के बरियातू बालिका उच्च विद्यालय में स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का उद्घाटन सोमवार को राज्य के खेल मंत्री हाफिजुल हसन ने किया।

6 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत से 2018 में इस अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हुआ। 99 मीटर बाई 60 मीटर लंबाई चौड़ाई का इस एस्ट्रोटर्फ को बनने में लगभग 2 साल लग गए। निर्माण के बाद बिना हैंडओवर और उद्घाटन के ही इस एस्ट्रोटर्फ मैदान में खिलाड़ी प्रैक्टिस करते रहे।

झारखंड खेल प्राधिकरण) को एनआरईपी-2 की ओर से अब तक हैंडओवर नहीं किया गया है। यही नहीं एनआरईपी ने अभी तक निर्माण कराने वाली कंपनी से भी हैंडओवर नहीं ले पाया है।

जिसे बगैर हैंडओवर लिए सोमवार को उद्घाटन कर दिया गया। खेल मंत्री हफीजुल हसन से इस संबंध में बात की तो उन्होंने भी हैंडओवर को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की।

मौके पर मौजूद खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने कहा कि मंत्री के आदेश पर उद्घाटन हुआ है और जल्द हैंडओवर ले लिया जाएगा। वहीं एनआरईपी के इंजीनियर ने कहा कि अब तक हैंडओवर नहीं हुआ है. प्रक्रिया जारी है।

उद्घाटन समारोह के दौरान बालिका उच्च विद्यालय के प्रशिक्षु हॉकी खिलाड़ियों के बीच एक प्रदर्शनी मैच का भी आयोजन किया गया।

 

 

यह भी पढ़ें – नए डीजीपी की नियुक्ति पर झारखंड सरकार यूपीएससी को 23 तक दे जवाब: सुप्रीम कोर्ट