भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले स्टार खिलाड़ी ने लिया सन्यास
स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं मुरली विजय
नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मैच अभी बचा हुआ है । ये सीरीज खत्म होने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है । लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है । भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज रहे मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है । विजय ने सोशल मीडिया पर सन्यास का ऐलान किया है ।
@BCCI @TNCACricket @IPL @ChennaiIPL pic.twitter.com/ri8CCPzzWK
— Murali Vijay (@mvj888) January 30, 2023
30 जनवरी की दोपहर मुरली विजय ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया और फैन्स को शुक्रिया कहा। 38 साल के मुरली विजय ने अपने संदेश में लिखा कि आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर रहा हूं, साल 2002 से 2008 तक का सफर मेरे जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा क्योंकि मैंने भारत के लिए अपना योगदान दिया। मैं अपनी ओर से बीसीसीआई, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया अदा करता हूं।
इसे भी पढ़ें : U19 Women’s T20 World Cup 2023: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास
आपको बताते चलें कि मुरली विजय वनडे में तो ज्याद कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन वो एक वक्त पर भारतीय टेस्ट टीम का मजबूत हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारी भी खेली है । उन्होंने भारत के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 3982 रन हैं। टेस्ट में उनका औसत 38.28 का रहा है । जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 17 वनडे और 9 टी-20 मैच भी खेले है । चेन्नई को आईपीएल चैंपियन बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
भारत को फरवरी में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, उससे पहले एक स्टार प्लेयर का संन्यास हुआ है। हालांकि, मुरली विजय अभी टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है ।