राज्य सरकार करेगी बंद चाय बागानों का अधिग्रहण: ममता

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह फैसला उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए है

55

कोलकाता, सूत्रकार : लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी  उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं। राज्य सरकार बंद चाय बागानों के श्रमिकों के साथ खड़ी है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने बानरहाट में जनसभा के मंच से जलपाईगुड़ी के छह चाय बागानों के अधिग्रहण के फैसले की घोषणा की। इस दिन ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार जलपाईगुड़ी के 6 बंद चाय बागानों का अधिग्रहण करेगी। गौरतलब है कि फिलहाल जलपाईगुड़ी में रायपुर, रियाबारी, धरनीपुर, सुरेंद्रनगर, रेडबैंक चाय बागान बंद हैं। परिणामस्वरूप, कई चाय बागान श्रमिक संकट में हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह फैसला उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए है।

इससे पहले, रविवार को अलीपुरद्वार सरकारी सेवा वितरण समारोह में 4 हजार 642 चाय श्रमिकों को पट्टा सौंपा गया था। उन्होंने मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की। उन्होंने बंद पड़े चाय बागानों के श्रमिकों के लिए भी बड़ा ऐलान किया। ममता ने प्रति माह 1500 रुपये भत्ता देने की जानकारी दी।