रांची : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिय है. 12वीं कॉमर्स,साइंस और आर्ट्स, के स्टेट टॉप 3 में 11 विद्यार्थियों शामिल हैं. साइंस में DPS रांची के एलेक्स सिंह और DPS धनबाद के आदर्श कुमार सिंह ने टॉप किया है. इन दोनों को 98.4% अंक आये हैं.कॉमर्स में राजकमल स्कूल धनबाद की आर्ची मेहारिया 98.8% अंक हासिल कर स्टेट टॉपर बनीं हैं. वहीं, आर्ट्स में संत जेवियर हजारीबाग की छात्रा निशा रानी को 98.4% अंक मिले हैं. सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में डीपीएस रांची की पवनी कुमार ने 99.4% अंक हासिल किए हैं. इससे वह स्टेट टॉपर बनी हैं. इसके साथ ही 99.2% अंकों के साथ, डीएवी गुमला के हर्षित अग्रवाल दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, अन्य 6 विद्यार्थी 99% अंक लाकर तीसरे नंबर पर रहे हैं.साइंस टॉप फाइव में आदर्श कुमार सिंह- 98.4% डीपीएस, धनबाद 2. अपूर्व ओजस्वी- 98.2% डीपीएस, रांची 2. शुभांगीनी 98.2% जेवीएम श्यामली, 3. श्रीया सिंह – 98% डीपीएस, रांची शामिल हैं. वहीं कॉमर्स टॉप फाइव में 1. आर्ची मेहारिया – 98.8% -राजकमल स्कूल, धनबाद, 2. ऋत्विका खेतान – 98.6% – सरला बिरला स्कूल, रांची, 3. मान्या गोयल– 98.4% –डीएवी हेहल शामिल हैं। वहीं आर्ट्स टॉप फाइव में 1. आन्या सिन्हा – 98% डीएवी हेहल 2. जस सिमरण कौर 97.8% जेवीएम श्यामली, 3. शिवांगी मिश्रा- 97.6% डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : JMM के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने चरित्र हनन को लेकर बीजेपी के अमन जायसवाल के खिलाफ थाने में की शिकायत