टीम अध्यक्ष बनाम टीम निवर्तमान अध्यक्ष मैत्री मैच हुआ सम्पन्न

286

सूत्रकार, संतोष वर्मा

चाईबासा। तय कार्यक्रम के तहत रविवार को बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में प्रातः 07:30 बजे चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में अध्यक्ष बनाम निवर्तमान अध्यक्ष टीमों के बीच हुआ मैत्री क्रिकेट मैच मैच का शुभारंभ सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिन्द्र बड़ाइक,सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप ख़लखो, मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन पाठक एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया, टॉस जीत टीम अध्यक्ष के कप्तान मधुसूदन अग्रवाल ने पहले क्षेत्ररक्षण चुना 20 ओवर की समाप्ति पर टीम निवर्तमान अध्यक्ष ने अपने खाते में 133 रन जोड़े दूसरी पॉली में बैटिंग करने उतरे टीम अध्यक्ष के सामने 134 रनों के लक्ष्य था जिसे टीम अध्यक्ष 3 विकेट के नुकसान पर 16 ओवरों में आसानी से हासिल कर अपनी जीत सुनिश्चित की।टीम अध्यक्ष से सर्वाधिक 62 रन बना कर नाबाद रहे विशेष आमंत्रित खिलाड़ी मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक मैन ऑफ द मैच रहे वहीं टीम निवर्तमान से अपने चुस्त शरीर से क्षेत्ररक्षण में अपना जोहर दिखलाया सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप ख़लखो रहे सर्वश्रेष्ठ फील्डर टीम अध्यक्ष से 60 की दहलीज लांघ चुके नवनीत ठक्कर ने अपने 03 ओवरों में मात्र 16 रन दे कर 03 विकेट झटकते हुए सर्वश्रेष्ठ बॉलर बने अपनी 24 रनों की पारी से भी जीत से पीछे छूट गए नितिन प्रकाश सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे।

 

ये भी पढ़ें : मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ शुभारंभ

 

पूरे मैच में जो ख़ास बात रही वो यह कि बहुत ही अच्छे ,दोस्ताना माहौल में हंसी मज़्ज़क के बीच यह मैच खेला गया प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में अपने संबोधन में एस०डी०पी०ओ दिलीप ख़लखो ने उपस्थित खिलाड़ियों से खेल में जीवन परियंत रुचि रखने का वादा लिया उन्होंने कहा कि व्यवासाई बंधु भी खेल के प्रति जागरूक है यह काबिलेतारीफ है ,संघ के महासचिव असीम सिंह ने चेम्बर के सदस्यों को प्रत्येक दिन कुछ समय निकाल कर खेलने,कसरत करने तथा अपने शरीर का ध्यान रखने की हिदायत दी उन्होंने कहा स्वास्थ्य शरीर ही अच्छी सोच लाता है तथा उन्होंने चेम्बर के खेल के प्रति रुचि एवं सोच का स्वागत किया एफ०जे०सी०सी०आई के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं चाईबासा चेम्बर के निवर्तमान अध्यक्ष तथा चाईबासा चेम्बर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने सयुंक्त रूप से दोनों टीमो के खिलाड़ियों को बधाई दी विशेष कर इस आयोजन को सफल बनाने हेतु खेल उपसमिति के सभापति पिंटू अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।