राजधानी के दीपाटोली वार मेमोरियल में राज्यपाल ने किया झंडोत्तोलन

मेमोरियल संग्रहालय में 1722 के पहाड़िया विद्रोह , बिरसा मुंडा और कारगिल की यादें

66

रांची :  74 वें गणतंत्र के अवसर पर राजधानी रांची के दीपा टोली स्थित वार मेमोरियल में झारखंड के राज्यपाल के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों को नमन और झंडोत्तोलन किया गया ।  इस कार्यक्रम में सेना के जवान भी शामिल रहे । इस बार मेमोरियल संग्रहालय में 1722 के पहाड़िया विद्रोह से लेकर कारगिल और बिरसा मुंडा तक के आजादी के विभिन्न नायकों की कहानी भेजी गई है । यहां आकर झारखंड के इतिहास से परिचित हुआ जा सकता है।  गुलामी और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों के हथियार भी देखे जा सकते हैं । यहां घुसते ही आप अपनी माटी पर गर्व किए बिना नहीं रह सकेंगे । यह वार मेमोरियल लगभग आधा किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है जिसकी देख रेख सेना के द्वारा संचालित होता है ।

यह भी पढ़ें —  गणतंत्र दिवस पर ‘सूत्रकार’ सभागार में कवि सम्मेलन