तीसरे दिन ही कंगारूओं ने टेक दिए घुटने

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया

120

नागपुर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया है। पहली पारी में भारत ने 400 रन बनाए हैं । इस तरह से पहली पारी के अनुसार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त बना ली थी।

तीसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ भारत ने तेज तर्रार शरूआत की इसका फायदा भी टीम को दिखा। टीम जल्द ही 400 रन तक पहुंच गई। हालांकि टीम ऑलआउट हो गई। लंच के बाद बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया इंडियन स्पिन आक्रमण के आगे बिल्कुल बेबस नजर आयी और अंतत 91 रन पर ही सिमट गई और इस तरह भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है । सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।

कंगारू टीम से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन 17 रन का योगदान दिया। जबकि डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी 10-10 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।

इससे पहले, भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई। ऐसे में मेजबानों को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली थी। कप्तान रोहित शर्मा ने 120, अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की उपयोगी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी थी।

पहली पारी में कंगारूओं ने मात्र 177 रन बनाएं हैं। भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाएं हैं। रोहित के आउट होने के साथ ही मीडिल ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया। लेकिन गेंदबाजी में हीरो रहे जाडेजा ने बल्लेबाजी में भी लोहा मनवाया और उनका बखूबी साथ दिया बायें हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने। दोनों ने मिलकर बुरी परिस्थिति में टीम को संभाला और एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया अंत में उतरे शमी ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए भारत के स्कोर को 400 रनों तक पहुंचाया।

इसे भी पढ़ें : Vinod Kambli Controversy: विनोद कांबली की शर्मनाक करतूत! पुलिस ने भेजी नोटिस

अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक जमाते हुए 120 रन बनाए थे।ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने लिया। उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट हासिल किए। वहीं पैट कमिंस को दो और नॉथन लायन को एक विकेट मिला।