गुजरात की जनता लड़ रही चुनाव : पीएम मोदी

मोदी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित

111

मेहसाणाः पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि गुजरात का चुनाव ना नरेन्द्र लड़ रहा है ना भूपेन्द्र लड़ रहा है। मंच पर बैठे लोग भी नहीं लड़ रहे। इस बार गुजरात का चुनाव गुजरात की जनता लड़ रही है। गुजरात के युवाओं ने यह विजय ध्वज अपने हाथ में ले लिया है।

मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित को किया। उन्होंने कहा कि गुजराती में कहा ‘केम छे आपणुं मेहाणा’, ‘बधा सुख मां ने’, ‘रामे राम’ (अपना मेहासाण कैसा है, सब सुख में हो, राम राम)। कुछ दिन पहले आप सब के बीच आने का मौका मिला मोढेरा आया था।

देश का पहले सूर्य ग्राम मोढेरा का गौरव मेहसाणा जिले को मिला और मोढेरा सूर्य ग्राम का लोकार्पण होने के साथ ही देश का पहला सूर्य ग्राम मोढ़ेरा दुनिया में चमक गया। इसके साथ ही मेहसाणा जिला भी चमक गया। यह आप सब के आशीर्वाद से ही हुआ है।

मैं यह सब कर सकता हूं इसका कारण इस मिट्टी ने मुझे बड़ा किया, संस्कारित किया है। यहां के पानी ने मुझे गढ़ा है। मेहसाण जिला राजकीय तरीके से जागृत जिला है जो भविष्य का फैसला करता है।

उन्होंने कहा कि माताएं बहने मैदान में उतरी हैं। इसलिए जहां भी जा रहा हूं एक ही नारा गूंज रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार। देश की युवा पीढ़ी आज बीजेपी की ओर बढ़ी है। वह आंखों पर पट्टी बांधी हुई पीढ़ी नहीं है। यह एक एक कदम का बारीक निरीक्षण, मूल्यांकन करती है। फिर वह निर्णय करती है कि किस रास्ते जाना है।

पीएम ने कहा कि देश को आगे ले जाना होगा। आने वाले 25 वर्ष में देश को समृद्ध, वैभवी बनाना होगा तो भारतीय जनता पार्टी की नीति, रीति, रणनीति काम आएगी। बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसके लिए व्यक्ति से बढ़कर पार्टी और पार्टी से बड़ा देश है। यह हमारे संस्कार हैं। हम इन संस्कार के साथ ही काम करते हैं।

मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, जातिवाद, संप्रदायवाद और वोट बैंक की राजनीति का मॉडल है और उसने गुजरात और पूरे देश को बर्बाद कर दिया है।

इसे भी पढ़ेः राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला, बोले, पहले डर और हिंसा फैलाती है बीजेपी

पीएम ने कहा वीरमगाम से लेकर मेहासाणा तक कारखाने लगे हुए हैं। जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी का निर्माण जो हिन्दुस्तान के जीवन को बदलने का काम यह मेरी मेहसाणा की धरती से होने वाला है।

अपना यह क्षेत्र ऑटो हब बन रहा है यहां से गाड़ियां जापान जाती हैं। यहां की बनी गाड़ी जापान में भी बिकती है। यह उत्तर गुजरात की धरती की ताकत है भाईयो। इलेक्ट्रिक वाहन आने पर दुनिया का बाजार कब्जे करने की ताकत इस जिले में आने वाली है।