वित्त मंत्रालय का वर्ष 2022-24 बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की सेवा और व्यापार प्रतिनिधियों के साथ बैठक
नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय आगामी वित्त वर्ष 2022-24 के बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पूर्व बैठक में सेवा और व्यापार क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करेंगी।
वित्तमंत्री कार्यालय की ओर से गुरुवार को किये गये ट्वीट के मुताबिक अनुसार निर्मला सीतारमण बजट पूर्व 5वीं बैठक में सेवा और व्यापार क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करेंगी।
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman chaired her 5th #PreBudget2023 consultation with the experts of #Services and #Trade in New Delhi, today. (1/2) pic.twitter.com/9Sx5srXpxa
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) November 24, 2022
वहीं इस दौरान वित्त मंत्री स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास और जल व स्वच्छता सहित सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगी।
इस बैठक में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और भागवत किशनराव कराड, वित्त सचिव टीवी सोमनाथन, वित्त मंत्रालय के अन्य विभागों के सचिव और मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन भी भाग लेंगे।
इसे भी पढ़ेः सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है सरकार : PM
उल्लेखनीय है कि अगले वित्त वर्ष के सालाना बजट तैयार करने की औपचारिक प्रक्रिया की शुरुआत 24 अक्टूबर से गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 का बजट 1 फरवरी को संसद में पेश करेंगी।