नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उछाल देखा जा रहा है। रोज दिन के मामले उछलकर 3 हजार के पार जा चुके हैं। इससे पहले इससे ज्यादा मामले पिछले साल दो अक्टूबर को आए थे। उस वक्त कोरोना के 3,375 नए मामले सामने आए थे। कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को के पीछे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XBB.1.16 को कारण माना जा रहा है।
यह भी पढ़े: कुंतल घोष का केंद्रीय एजेंसियों पर आरोप
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब इस वैरिएंट को लेकर बताया है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट फिलहाल 600 से ज्यादा लीनियेज सर्कुलेशन में है। इसी के चलते इसके स्पाइक प्रोटीन में एक अतिरिक्त म्यूटेशन हुआ है। जिसके चलते XBB.1.16 वैरिएंट सामने आया है। XBB.1.16 वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले भारत में हैं। लेकिन अकेला भारत ही नहीं है जहां पर इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हो अब तक XBB.1.16 वैरिएंट के 800 केस सीक्वेंस 22 देशों से सामने आए हैं।
इस वैरिएंट को लेकर कहा जा रहा है कि इस वैरिएंट में संक्रामकता ज्यादा है। इस वैरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि ये ज्यादा खतरनाक नहीं है। हालांकि अभी भी डब्ल्यूएचओ इस वेरिएंट की मॉनिटरिंग कर रहा है।
आपको बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,016 मामले सामने आए हैं तो वहीं इस वायरस से 1,396 लोग ठीक भी हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्य बढ़कर 13,509 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 14 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई है।