सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान तीन मजदूरों की मौत

114

नदिया : सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गई। उक्त घटना नदिया के भीमपुर की है। जानकारी को अनुसार नदिया के भीमपुर थाना के नहुनपाड़ा इलाके का रहने वाला दीपक विश्वास घर के सेप्टिक टैंक की ढलाई का काम चल रहा था। मंगलवार दोपहर कुछ मजदूर टंकी के तख्तों को खोलने का काम कर रहे थे। एक मजदूर सेप्टिक टैंक में प्रवेश किया। कुछ देर बीत जाने के बाद व्यक्ति के अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर दूसरा व्यक्ति टैंक में घुस गया। इसी तरह तीसरा व्यक्ति भी टैंक में घुस गया।

इसे भी पढ़ें : Road Accident : पृथक सड़क हादसों में कई लोग घायल, महिला की मौत

इसके बाद जब तीनों वापस नहीं लौटे तो अन्य श्रमिकों को संदेह हुआ। वे चिल्लाने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग एकत्र हो गए। उन्होंने पहले सेप्टिक टैंक को तोड़ने का प्रयास किया। साथ ही इसकी सूचना स्थानीय थाने को भी दी। सूचना मिलने पर भीमपुर थाना प्रभारी तमालतरु सरकार मौके पर पहुंचे और जेसीबी से टंकी को तोड़कर अंदर से बेहोशी की हालत में शुभेंदु दे (28), सुमन विश्वास (30) और अमृत विश्वास (31) उर्फ ​​कालू विश्वास नाम के तीन मजदूरों को बाहर निकाला और तीनों को कृष्णागंज ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इनमें दो भीमपुर थाना के पाकुरगाछी कॉलोनी और एक डहरपोटा इलाके के रहने वाले थे। पुलिस का मानना ​​है कि सेप्टिक टैंक के अंदर जहरीली गैस के कारण तीनों मजदूरों की मौत हुई है।