बोकारो : राजधानी एक्सप्रेस ट्रैक्टर से टकरा गयी, मगर ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर एक बड़ा हादसा टाल दिया। यह घटना रेलवे के आदरा डिवीजन के बोकारो जिले मे पड़ने वाले संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। झारखंड के बोकारो में नयी दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस बीते मंगलवार को भोजूडीह रेलवे स्टेशन के संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग में ट्रैक्टर से टकरा गयी। तेज आवाज होते ही चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोक दिया,जिससे दुर्घटना टल गई। रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फाटक पर तैनात गेट मेन को निलंबित कर दिया। घटना के बारे में बताया जा रहा है की राजधानी एक्सप्रेस के आने की सूचना हो गई थी और कायदे से रेलवे क्रॉसिंग पर लगे रेल फाटक को समय पर बंद कर देना था।मगर गेटमैन की गलती की वजह से गेट बंद करने में विलंब हुआ और जब गेट बंद हो रहा था तभी एक ट्रैक्टर अंदर घुस गई। इसी बीच राजधानी एक्सप्रेस भी आ गई। दुर्घटना की प्रबल संभावना को देखते हुए ट्रैक्टर पर सवार चालक ने खुद को कूदकर बचाया। इस तरह की विषम परिस्थिति देखकर राजधानी एक्सप्रेस के चालक ने रेल में इमरजेंसी ब्रेक लगाई ,तब भी ट्रैक्टर का पिछला हिस्सा ट्रेन की चपेट में आ गया और देर समय तक इस दुर्घटना की वजह से ट्रेन वहां रुकी रही । घटना की सूचना के बाद तत्काल रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच उपरांत ट्रेन को फिर गतव्य के लिए रवाना किया। फिलहाल इस मामले में लापरवाही के आरोप में गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है। सुखद संयोग यह रहा की इस दुर्घटना में किसी जान माल की कोई क्षति नहीं हुई।
ये भी पढ़ें : PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की रिमांड अवधि खत्म, NIA ने भेजा जेल