दिनदहाड़े तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या

उसी दौरान अचानक 8 से 10 लोग बाइक लेकर चाय की दुकान के सामने आए

92

नदिया : राज्य में पंचायत चुनाव के पहले फिर से हिंसा की खबरें आने लगी हैं। शीतलकुची में टीएमसी की पंचायत सदस्य के परिवार सहित तीन लोगों की हत्या के बाद नदिया जिले की हांसखाली में तृणमूल नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का नाम आमोद अली विश्वास है। वह नदिया के हांसखाली थाने के रामनगर बड़ा चौपरिया तृणमूल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष था। इलाके में उसका काफी दबदबा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार तृणमूल नेता शुक्रवार की सुबह अन्य दिनों की तरह बाजार गया था। वह चाय की दुकान पर बैठा था।

उसी दौरान अचानक 8 से 10 लोग बाइक लेकर चाय की दुकान के सामने आए। सभी के चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। अचानक उन लोगों ने आमोद अली पर अधांधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से तृणमूल नेता घायल हो गया। उसे फौरन स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने  मृत घोषित कर दिया।