बीजेपी-लेफ्ट पर ममता का तंज, बोलीं, बंगाल में ‘राम-वाम’ अब एक हो गए

ममता बनर्जी ने 'दीदीर सुरक्षा कवच' शीर्षक अभियान की शुरुआत की

162

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ शीर्षक अभियान की शुरुआत की। इस अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी और वाममोर्चा पर निशाना साधा।

ममता ने कहा कि बंगाल में ‘राम-वाम’अब एक हो गए हैं। बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में बदले की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है लेकिन टीएमसी से मुकाबला करने के लिए ‘राम-वाम’अब एक हो गए हैं।

इसे भी पढ़ेः सीएम ममता बनर्जी ने शुरू किया ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ अभियान

उन्होंने कहा कि देश भर में टीएमसी सरकार के खिलाफ बेबुनियाद अफवाहें फैलाई गईं जबकि टीएमसी हमेशा से देश में एकता, संघीय ढांचे को मजबूत करना चाहती है जबकि बीजेपी का विचारधारा आपको अकेला महसूस कराती है, लोगों में फर्क करती है।

ममता बनर्जी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको विनम्रता से लोगों की बात सुननी होगी। ममता ने कहा कि हमें लोगों के लिए काम करना जारी रखना है। काम सुरक्षित करने के लिए हमें लोगों पर नजर रखनी होगी।

उन्होंने कहा कि पंचायत को जवाब नहीं देना है, मुझे लोगों को जवाब देना है। अगर कहीं पर भी कोई समस्या है तो इसे सुधारना होगा। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता आम लोगों तक पहुंचे और समस्या का समाधान करने का प्रसाय करें।

सुश्री बनर्जी ने कहा कि हमारी विचारधारा बहुत स्पष्ट है। हम अखंड भारत और विविधता में एकता चाहते हैं। संघीय ढांचे को मजबूत किया जाना चाहिए।