आतंकी संगठन लश्कर के मददगार दो युवक गिरफ्तार

मोहंदपोरा गांव से गिरफ्तार किया गया

97

शोपियां : कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर इलाके से सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मदद करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार, गोला बारूद और नकदी बरामद हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित गौहर मंजूर भट और आबिद हुसैन नंदा द्रबगाम (पुलवामा) के रहने वाले हैं।

दोनों को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड, 10 राउंड और 60,000 रुपये की नकदी बरामद हुई है।

इनके खिलाफ थाना केल्लर में मामला दर्ज किया गया है। लश्कर के आतंकियों के मददगारों से पूछताछ शुरू कर दी गयी है।

शोपियां में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-ताइबा के एक सक्रिय आतंकी आदिल गनी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उसे मोहंदपोरा गांव से गिरफ्तार किया गया। उससे हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।