यूएमएस स्पोर्टिंग क्लब पिपराटांड़ की टीम ने ट्रॉफी जीती

101

गिरिडीह : गिरिडीह कें पिपराटांड के पुराणनगर में क्रिकेट मैच खेला गया। यूएमएस स्पोटिंग क्लब पिपराटांड के टीम ने जीत हासिल किया वहीं दूसरे स्थान पर मोहरपुर की टीम रही। इस मैच को विकास कुमार राम, टिंकू कुमार राम आदि के द्वारा मैच का आयोजन किया गया था। टूर्नामेंट 6.6 ओवर का हुआ। इस प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया। विजेता को 3000, कम और मेडल दिया गया। पुरस्कार वितरण में संतोष राम, बिनोद राम, सतीष राम आदि शमिल थे।

ये भी पढ़ें : गौतम अडानी बने दुनिया के 11वें सबसे अमीर बिजनेसमैन