हावड़ा पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

177

हावड़ाः राज्य को 30 दिसंबर को पूर्वी भारत में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में नए साल का तोहफा मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) तक इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को हावड़ा पहुंची।

हालांकि यह ट्रेन राज्य में पहली है, लेकिन यह देश भर में 7वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है। यह वर्तमान में लिलुआ में रेलवे यार्ड में रखा गया है। रविवार की दोपहर हावड़ा के डीआरएम मनीष जैन समेत पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने ट्रेन का निरीक्षण करने के लिए यार्ड का दौरा किया।

उन्होंने इंजीनियरों से ट्रेन के बारे में पूरी जानकारियां लीं। ईस्टर्न रेलवे के सूत्रों के मुताबिक यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन की अच्छी तरह से जांच की जाएगी। नीले-सफेद रंग की यह अत्याधुनिक हाई-स्पीड ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

इसे भी पढ़ेंः बिहार से हुंडरू फॉल घूमने आये छात्रों की बस पलटी, सभी सुरक्षित

आमतौर पर अन्य ट्रेनों से न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचने में कम से कम 12 घंटे लगते हैं। लेकिन इस ट्रेन से 8 घंटे में न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचा जा सकता है। यानि अन्य ट्रेनों की तुलना में 4 घंटे पहले गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है। बंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड 180 किमी प्रति घंटा तक है।

ट्रेन सप्ताह में 6 दिन हावड़ा से सुबह 5:50 बजे रवाना होगी। यह दोपहर 1:50 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। ट्रेन वहां से दोपहर 2:50 बजे रवाना होगी और रात 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

भारतीय रेलवे पूर्वी हिस्से को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाला है। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी। ध्यान देने वाली बात ये है कि इस रूट में यात्रियों की भारी आवाजाही है। ऐसे में वह कम वक्त में अपनी यात्रा को पूरा कर सकेंगे।