नहाय-खाय पर सब्जियों के दाम आसमान पर…!!

180

देवघर: लोग आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से आरंभ हो रहा है। बाजार में चहल-पहल तेज हो गयी है। नहाय-खाय के लिए गुरूवार को सब्जी बाजार से लेकर किराना की दुकान में खूब भीड़ रही। नहाय खाय का मुख्य कद्दू भात होता है। कद्दू का भाव थोड़ा चढ़ा हुआ है। 60 से 70 रुपया पीस की बिक्री हुई है। कतरनी चावल 60 रुपया से शुरू होकर 120 तक प्रति किलो के भाव से बाजार में है। सभी तरह के चावल की खरीददारी हो रही थी। हालांकि फल का भाव स्थिर है। महापर्व में स्वच्छता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस साल समान का दाम अन्य सालों से सस्ता है और छठ पर्व को लेकर बाजार में हर तरह के सामान उपलब्ध है। बाजार में मूली 15 रुपया किलो, चना 80 रुपया प्रति किलो, घाघरा 90 रुपया किलो, गुड़ 50 रुपया, गेहूं 40 रुपया, अरवा चावल मोटा 40 रुपया, कतरनी चावल 60 रुपया प्रति किलो। सभी प्रकार के फल बाजार में उपलब्ध हैं। पिछले साल के अनुपात में इस साल फल भी सस्ते भाव में मिल रहा है। अंगूर 240 रुपया प्रति किलो, माल्टा 220 रुपया प्रति किलो, संतरा 70 से लेकर 120 रुपया प्रति किलो, अनार 220 रुपया प्रति किलो, केला 20 से 30 रुपया प्रति दर्जन, केला एक घानी 220 से 350 रुपया तक मिल रहा है। नारियल प्रति पीस 30 रुपया, पानी फल 80 रुपया। बाजार में चहल-पहल बढ़ती जा रही है। बाजार में छठी मैया के गीत बज रहे हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के गुजरने वाले मार्ग से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर हुई फायरिंग!