उपराष्ट्रपति ने दी भाई दूज की शुभकामनाएं
पीएम मोदी और शाह ने देशवासियों को भैया दूज पर्व की शुभकामनाएं दी
नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देशवासियों को भाई दूज के शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं के लिए सुरक्षित परिवेश बनाने का आह्वान किया है।
जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को भाई दूज के अवसर पर यहां जारी एक संदेश में कहा भाई दूज, भाई- बहन के अटूट संबंधों और सुंदर रिश्तों का त्यौहार है।
उन्होंने कहा कि हमें इस अवसर पर महिलाओं के लिए ऐसा परिवेश बनाने का संकल्प लेना चाहिए जिसमें भी अपनी क्षमताओं का पूरा विकास कर सकें।
Happy Bhai Dooj!
May the auspicious occasion of Bhai Dooj, strengthen the timeless & beautiful bond between brothers & sisters. Let us reaffirm our commitment to build a safe & enabling environment for all women so that they can thrive & make the most of their abilities.#BhaiDooj— Vice President of India (@VPIndia) October 27, 2022
इसे भी पढ़ेः राष्ट्रपति ने देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दी
पीएम मोदी और शाह ने देशवासियों को भैया दूज पर्व की शुभकामनाएं दी
पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरूवार को भाई-बहन के अपार स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक त्योहार भैया दूज पर देशवासियों शुभकामनाएं दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट पर लिखा कि भाई-बहन के अपार स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक-पर्व भाई दूज की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
भाई-बहन के अपार स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक-पर्व भाई दूज की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2022
वहीं अमित शाह ने ट्वीट किया और लिखा भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास के प्रतीक भाई दूज की अनेक शुभकामनाएँ। उन्होंने ट्वीट के साथ बहन का भाई को तिलक करते हुए चित्र भी साझा किया।
भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास के प्रतीक भाई दूज की अनेक शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/EixyXCPr19
— Amit Shah (@AmitShah) October 27, 2022