उपराष्ट्रपति ने दी भाई दूज की शुभकामनाएं

पीएम मोदी और शाह ने देशवासियों को भैया दूज पर्व की शुभकामनाएं दी

99

नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देशवासियों को भाई दूज के शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं के लिए सुरक्षित परिवेश बनाने का आह्वान किया है।

जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को भाई दूज के अवसर पर यहां जारी एक संदेश में कहा भाई दूज, भाई- बहन के अटूट संबंधों और सुंदर रिश्तों का त्यौहार है।

उन्होंने कहा कि हमें इस अवसर पर महिलाओं के लिए ऐसा परिवेश बनाने का संकल्प लेना चाहिए जिसमें भी अपनी क्षमताओं का पूरा विकास कर सकें।

इसे भी पढ़ेः राष्ट्रपति ने देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दी

पीएम मोदी और शाह ने देशवासियों को भैया दूज पर्व की शुभकामनाएं दी

पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरूवार को भाई-बहन के अपार स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक त्योहार भैया दूज पर देशवासियों शुभकामनाएं दी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट पर लिखा कि भाई-बहन के अपार स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक-पर्व भाई दूज की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

वहीं अमित शाह ने ट्वीट किया और लिखा भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास के प्रतीक भाई दूज की अनेक शुभकामनाएँ। उन्होंने ट्वीट के साथ बहन का भाई को तिलक करते हुए चित्र भी साझा किया।