विराट ने श्रीलंका को धोया…

पिछले चार वनडे में विराट का तीसरा शतक

130

तिरुवनंतपुरम : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आज तीसरा मैच खेला जा रहा है । लेकिन तीसरा मैच एक बार फिर गवाह बना है भारत के पूर्व कप्तान और शानदार फॉर्म चल रहे विराट कोहली की ताबड़तोड़ सेंचूरी का।

रन मशीन कोहली ने आज अपने कैरियर का 46 वां शतक जड़ा है । इसी शतक के साथ कोहली सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतकों के एकदम करीब आ गए हैं ।

कोहली और शुभमन गिल के शतकीय पारी के दम पर भारत ने 390 रनों का विशाल लक्ष्य श्रीलंका के सामने रखा है ।

टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी । कप्तान रोहित और युवा शुभमन गिल ने सधी हुई शुरूआत दी । भारत को पहला झटका रोहित को रूप में लगा । जिन्होंने 42 रन बनाए ।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरने कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की अच्छी खबर ली । कोहली ने 110 गेंदों की पारी में 13 चौके और 8 छक्के जमाते हुए 166 रन बनाए । यह विराट के करियर का 46वां शतक है। विराट के पहले ओपनर शुभमन गिल (116) ने करियर की दूसरी सेंचुरी जमाई।

इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 38 रनों की शानदार पारी खेली । भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 का स्कोर बनाया और श्रीलंका के सामने 391 रनों का लक्ष्य रखा ।

इसे भी पढ़ेंः भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए टिकट दर तय

पिछले चार वनडे में विराट का तीसरा शतक

करीब तीन साल तक शतक का सूखा झेलने वाले विराट अब शतकों की बारिश कर रहे हैं। पिछले चार वनडे मैचों में उन्होंने तीसरा शतक जमाया है।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में सेंचुरी जमाने के बाद विराट ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले और तीसरे मैच में तिहरे अंक का स्कोर बनाया।

विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 10वां वनडे शतक जमाया है। यह इस फॉर्मेट में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। पहले यह रिकॉर्ड विराट और सचिन के नाम संयुक्त रूप से था।

इस मैच से पहले विराट ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 9-9 शतक जमाए थे। वहीं, सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 वनडे शतक जमाए थे।

भारत के 391 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और मात्र 73 रनों पर पूरी टीम सीमट गई है ।

देखिए दोनों देशों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, अशीन बंडारा, चरिथ असलंका, वनिंदु हसरंगा, जेफ्री वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा।