कोलकाता में सुबह से ही ईडी के ताबड़तोड़ छापे

12 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू

82

कोलकाताः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शुक्रवार सुबह से ही कोलकाता और सॉल्टलेक इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि पांच टीम ने एक साथ पांच अलग-अलग जगह पर छापेमारी शुरू की। हालांकि अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

हालांकि ईडी सूत्रों के मुताबिक सेना की जमीन पर अतिक्रमण के आरोप में ईडी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में कुल 12 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया है।

कोलकाता में कारोबारी अमित अग्रवाल और विष्णु अग्रवाल के घर और दफ्तर में तलाशी चल रही है। साल्टलेक के सेक्टर पांच में दो टीमें गई थीं। बाकी दो टीमें कोलकाता में अन्य जगह पर छापेमारी कर रही हैं।

इसे भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी से मांगा तीन सप्ताह का समय

सॉल्टलेक में दो कारोबारियों के घरों पर छापेमारी चल रही है। इन दोनों कारोबारियों के विभिन्न राज्यों में कारोबार हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह ऑपरेशन किस लिए किया जा रहा है।

इसी बीच, गरियाहाट रोड पर संजय घोष नाम के व्यावसायी का फ्लैट है, जो विदेश में रहते हैं। जानकारी मिली है कि तालाबंद फ्लैट को सील कर दिया गया।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, झारखंड के विधायक पंकज मिश्रा को ईडी ने पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि अमित अग्रवाल गिरफ्तार पंकज मिश्रा के करीबी व्यावसायिक रिश्ते हैं।

गिरफ्तारी के बाद ईडी ने पंकज मिश्रा के 37 बैंक खातों से 11.88 करोड़ रुपये जब्त किए थे। बताया जा रहा है कि सेना की जमीन हड़पने के मामलों में कोलकाता और झारखंड में ईडी छापेमारी कर रही है।