आखिर क्यों हो रहा है पाकिस्तानी वेब सीरीज सेवक पर बवाल

पाकिस्तान में एक ऐसी वेब सीरीज का बनना  जिसमें भारत के खिलाफ जहर उगला गया है

292

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने हमेशा ही भारत को अपनी नफरत भरी निगाहों से देखा है और जब भी मौका मिलता है वो भारत और हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने का काम करता है। पाकिस्तान में हिंदुओं और सिक्खों की हालत किसी से छुपी नहीं है। आए दिन उन्हें निशाना बनाया जाता है और उनके साथ जबरन धर्मांतरण की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसे में पाकिस्तान में एक ऐसी वेब सीरीज का बनना  जिसमें भारत के खिलाफ जहर उगला गया है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं ‘सेवक-द कन्फेशन की’ । हाल ही में इस वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसकी वजह से जमकर बवाल मचा हुआ है। क्या पाकिस्तान क्या भारत हर जगह इस वेब सीरीज के ट्रेलर को लेकर बवाल मचा हुआ है।

यह भी पढ़े: छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की मांग पर CMC में छात्रों का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

 दरअसल ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि इस वेब सीरीज में हिंदुओं के खिलाफ कितनी नफरत दिखाई गई है। इसमें 1984 के दंगे, गुजरात दंगा, बाबरी मस्जिद विवाद को दिखाया गया है। ट्रेलर में देखने को मिलता है कि हिंदू संतों के खिलाफ नफरत को परोसा गया है। इसके अलावा इस वेब सीरीज में दीप सिद्धू, हेमंत करकरे, गौरी लंकेश, जुनैद खान के जीवन के कुछ हिस्सों को भी दिखाया गया है।

ऐसे में सोशल मीडिया पर इस सीरीज को जमकर विवाद हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये सस्ते प्रोपगेंडा का सही उदाहरण है’। दूसरे ने लिखा, ‘स्टोरी है क्या ये पता नहीं चल रहा है। मिर्जापुर जैसी गाली देकर ये हिट नहीं होगी। मतलब इसमें बाबरी मस्जिद दिखी और ना 1984 के दंगे है क्या ये’. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘कॉमेडी बढ़िया है, लेकिन हम लोग हमेशा ऐसे त्रिपुंड लगाकर नहीं रहते हैं’। एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि पाकिस्तान दूसरे देशों से पैसे भीख मांगनी पड़ रही है, लेकिन इस तरह की एंटी इंडिया वेब सीरीज बनाने के लिए इन्हें पैसे बर्बाद करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। बता दें कि इस वेब सीरीज में 8 एपिसोड है, इस सीरीज को साजी गुल ने लिखा है और अंजुम शहजाद ने इसका निर्देशन किया है।