पत्नी का दावा, HARD DISK देने पर बच जाता लालन !

CID जांच की मांग कर रहा है परिवार

103

कोलकाता : बीरभूम जिले के रामपुरहाट (Rampurhat in Birbhum district) में सीबीआई के अस्थायी कैंप में बगटुईकांड के मुख्य आरोपी लालन शेख की मौत को लेकर उसकी पत्नी रेशमा ने सीबीआई और मिहिलाल शेख के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है।

इसके साथ ही परिजनों ने सीआईडी जांच की मांग की है। लालन शेख की पत्नी रेशमा का आरोप है कि उसके पति की हत्या हार्ड डिस्क की वजह से हुई है। 11 दिसंबर की रात 10 बजे से उसे धमकी दी जा रही थी।

उससे हार्ड डिस्क मांगा जा रहा था। रेशमा का कहना है कि अगर हार्ड डिस्क उसके पास होता तो उसे देकर वह अपने पति को बचा लेती। रेशमा का दावा है कि उसका पति अगर खुदकुशी करता तो उसके शरीर पर कपड़े होते, लेकिन शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। रेशमा का कहना है कि सीबीआई ने उसे मारा था और अब सीबीआई ने उसके पति को मार दिया।

रेशमा ने कहा, उसे जो बोलना था उसने वह सब एफआईआर में बता दिया है। उसने ये भी बताया कि लालन ने पहले ही अपनी हत्या की आशंका जतायी थी। उसने कहा था, मुझे अंतिम बार देख लो। रेशमा ने इस मामले में सीबीआई के साथ ही मिहिलाल शेख पर उसके पति को इस मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि मिहिलाल शेख, भादू शेख का विरोधी है।

क्या है हार्ड डिस्क का रहस्य

लालन शेख की मौत के पीछे बार- बार हार्ड डिस्क का रहस्य सामने आ रहा है। दरअसल, लालन शेख के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क लेने के लिए ही सीबीआई लगातार लालन शेख पर दबाव डाल रहा था।

इसे भी पढ़ेंः शुभेंदु पर फिरहाद हकीम का कटाक्ष, कहा – गुब्बारे से निकली हवा

सोमवार को ही लालन को उसके घर और उसके परिजनों के घरों पर ले जाया गया था। आरोप है कि बार- बार उस पर और उसके परिजनों पर हार्ड डिस्क देने के लिए धमकी दी जा रही थी। आपको बता दें कि लालन शेख के मकान के सीसीटीवी का हार्ड डिस्क अभी भी सीबीआई के हाथ नहीं लगा है।

सीबीआई ने पहले भी हार्ड डिस्क को महत्वपूर्ण बताया था। सीबीआई का दावा है कि बगटुई नरसंहार के अन्य आरोपियों ने अपनी पूछताछ में खुलासा किया था कि बगटुई में हमले से पहले वो लोग लालन शेख के घर के सामने इकट्ठा हुए थे। यहीं जानने के लिए सीबीआई को हार्ड डिस्क की जरूरत है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा

लालन शेख के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा होगा कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई। दूसरी तरफ, सीआईडी की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है।