क्या 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो पायेगी गदर 2?

182

महाराष्ट्र/रांची : गदर 2 ने रिलीज के सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 283 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी. सनी देओल स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन दमदार प्रदर्शन कर रही है और नई उपलब्धियां हासिल कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के धमाल को देखते हुए सभी एक्सपर्ट का मानना है कि अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म 500 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है. ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने बॉलीवुड लाइफ को बताया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और फिल्म कम से कम 450 करोड़ कमाई तो करेगी ही. यह उससे आगे भी जा सकता है.

कोमल नाहटा ने कहा, ”आप गदर 2 और ओएमजी 2 का नाम एक साथ नहीं ले सकते. यह गदर 2 के लिए अनुचित होगा. लाइफटाइम बिजनेस की बात करें तो यह लगभग 450 करोड़ रुपये होगा, लेकिन यह हो सकता है इससे आगे बढ़ें और लगभग 500 से 550 करोड़ रुपये हो जाएं. उन्होंने कहा, गदर 2 अच्छे समय पर मेकर्स की ओर से रिलीज की गई है. स्वतंत्रता दिवस, पारसी नव वर्ष का फिल्म को अच्छा फायदा मिला. हालांकि अगर ओएमजी 2 रिलीज नहीं होती तो ये आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता था. सनी देओल गदर 2 की सक्सेस से काफी ज्यादा खुश हैं. वह दर्शकों की लाइव प्रतिक्रिया देखने के लिए खुशी-खुशी सिनेमाघरों का दौरा कर रहे हैं और खुशी के आंसू बहा रहे हैं. अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के बारे में बात करते हुए उन्होंने फिल्म को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया.

 

ये भी पढ़ें : Zero Shadow Day : देश के कुछ भागों में आज होगा शून्य छाया का दिन……